लखनऊ. लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा उम्मीदवार हैं. बता दें कि बीजेपी ने आजमगढ़ से निरहुआ और रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है.

सपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. धर्मेंद्र यादव सोमवार को आजमगढ़ से अपना नामांकन करेंगे. धर्मेंद्र यादव अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं. सपा ने आजमगढ़ में एक बार फिर से परिवार पर ही भरोषा जताया है. सपा ने यहां उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़ें – मंत्री दानिश अंसारी ने एयरपोर्ट से हाजियों का पहला ग्रुप किया रवाना

बताया जा रहा है कि अगर यहां पार्टी की हार हो जाती तो बड़ा मुश्किल हो जाता. जबकि बसपा ने सपा को फंसाने के लिए पहले ही यहां से एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने यादव उम्मीदवार के तौर पर दिनेश लाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो भोजपुरी स्टार भी हैं. माना जाता है कि आजमगढ़ दलित, यादव और मुस्लिमों का गढ़ हैं.