लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादले का सिलसिला जारी है. अब बिजली विभाग में भी बड़ा बदलाव होने वाला है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से उपकेंद्रों पर पदस्थ संविदाकर्मी और टेक्निकल ग्रेड-2 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई को इस संबंध में बैठक हुई थी. जिसमें तबादले को लेकर निर्देश दिए गए थे. निर्देश के बाद सभी विद्युत वितरण निगमों की ओर से इस संबंध में अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि एक ही उपकेंद्र पर 3 साल से अधिक समय से तैनात संविदाकर्मी और 5 साल से अधिक समय से तैनात टेक्निकल ग्रेड-2 को तबादला किया जाए.

‘बिना परमिट कोई बस चलती मिली तो अधिकारियों की खैर नहीं’, बस हादसे के बाद एक्शन में CM योगी, सघन चेकिंग के दिए निर्देश

यह भी कहा गया है कि संविदाकर्मी और टीजी-2 को उस उपकेंद्र में न तैनात किया जाए, जिसके अंतर्गत उसका निवास हो. बताया जा रहा है कि पावर कॉरपोरेशन के इस फैसले से एक ही जगह पर सालों से जमे संविदाकर्मी भ्रष्टाचार का पर्याय बन जाते हैं. इससे ऊर्जा विभाग की छवि धूमिल होती है. अब एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर होगा तो काफी हद तक भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m