लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में इन दिनों मेलों का सीजन चल रहा है। ज्यादातर मेलों में हवाई झूला आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहता है। मेला घूमने आए लोग झूले का आनंद लेते है लेकिन कई बार हादसे का भी शिकार हो जाते है। ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले का है। जहां एक हवाई झूले में बच्ची लटक रही है। झूले में बच्ची के लटकने का वीडियो भी सामने आया है।

READ MORE : ‘मैं स्वयं कृष्ण भक्त हूं और इस्कॉन की अनुयायी हूं… चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी पर बोलीं हेमा मालिनी, कहा- ये कूटनीति का नहीं हमारी भावना से जुड़ा मामला

बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के रकेहटी में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले का है। जहां झूला एन्जॉय कर रही एक बच्ची अचानक सैंकड़ो फिट की ऊंचाई से गिर गई। गिरते समय उसने झूले के एंगल को पकड़कर अपनी जान बचाई। काफी देर तक मासूम ऐसे ही लटकी रही।

READ MORE : तंबाकू-कोल्ड ड्रिंक पर 35 फीसद टैक्स ! GST में नया स्लैब जोड़ने की तैयारी, सरकार के फैसले पर भड़के अखिलेश, बोले- भ्रष्टाचार बढ़ाने का नया तरीका

मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे करके उसकी जान बचाई और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि पुलिस और तहसील प्रशासन की मिलीभगत से झूले का संचालन किया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार इंतजाम नहीं किया गया है।

देखें वीडियो :-