विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आउटर क्षेत्र में हत्या कर शव फेंके जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अभी कुछ दिनों पहले हुई घटनाओं की आंच शांत भी नहीं हुई थी कि अब बेखौफ बदमाशों ने नगराम इलाके के कुबहरा गांव निवासी महेश की बेल्ट से गला कसकर हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।

खेत में पड़ा मिला शव

जब ग्रामीण खेत की ओर शौच के लिए गए। तब उन्हें कुबहरा गांव निवासी महेश का शव पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घरवालों ने साथियों पर शराब पिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

READ MORE : ‘छात्रों को परेशान किया तो…’, डीएम ने 33 स्कूलों पर लगाया 1-1 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

आंशका जताई जा रही है कि हत्यारों ने किसी बात का विरोध करने पर महेश के गले में बेल्ट से गला कसकर मौत की नींद सुला दिया और शव को खेत में फेंककर भाग निकले। परिजन कुछ लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।