लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, एक बैंक कर्मचारी ने खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बैंक कर्मचारी के पत्नी के कहने पर रिश्तेदार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तब घटना की जानकारी लगी।

राजधानी के चिनहट इलाके का मामला

यह पूरा मामला राजधानी के चिनहट इलाके का है। प्रयागराज निवासी सूरज पांडे किराए के मकान में रहकर प्राइवेट बैंक में जॉब करता था। सुबह से मुंबई में रहने वाली उसकी पत्नी उसे बार-बार कॉल कर रही थी लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। जिसके बाद उसकी पत्नी ने आलमबाग में रहने वाले रिश्तेदार से संपर्क किया और घर में जाकर देखने को कहा।

READ MORE : योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, अनुपूरक बजट पर लगेगी मुहर

खून से लथपथ मिला शव

सूरज की पत्नी के कहने पर रिश्तेदार उसके घर पहुंचा। उसे बार-बार आवाज लगाई लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद उसने मामले की सूचना 112 को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। दरवाजा तोड़ते ही पुलिस ने देखा कि सूरज पांडे अपने बेड में खून से लथपथ पड़े थे और उसकी मौत हो चुकी थी।

READ MORE : बदायूं में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर हाईवे पर पलटी, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया। पुलिस को शव के पास से एक पिस्टल मिली लेकिन किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।