लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे दिव्यांगजनों के लिए सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करेंगे। साथ ही ढाई लाख OBC छात्रों को वजीफा देंगे। इस दौरान दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 3 December : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

दरअसल लोकभवन में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विवि के 325 विद्यार्थियों को टैबलेट बाटेंगे। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 लोगों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा 9वीं और 10वीं के ढाई लाख OBC छात्र-छात्राओं के खाते में बटन दबाकर स्कॉलरशिप भेजेंगे।

READ MORE : दर्दनाक : बच्चियों के साथ घर लौट रहे दंपति को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत, सदमे में बेटियां

इस दौरान 40 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक और ट्राई साइकिल सहित कई कृत्रिम सहायक उपकरण दिए जाएंगे। साथ ही विशेष विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे।