उत्तरप्रदेश ने देशभर में नया रिकॉर्ड बनाया है. सबसे अधिक शहरों में मेट्रो की सुविधा देने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है. बुधवार को आगरा मेट्रो का उद्घाटन होने के साथ ही यह रिकॉर्ड यूपी ने अपने नाम किया. आगरा शहर मेट्रो रेल नेटवर्क से जुड़ने वाला देश का 21वां और उत्तरप्रदेश का 6वां शहर बन गया है.

मेट्रो सेवा सालाना आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटकों को सेवा देने के लिए तैयार है. आगरा मेट्रो में दो गलियारे शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 29.4 किमी है, जो प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, बाजारों और प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आगरा में मेट्रो सेवा के प्रारंभ होने के साथ उत्तरप्रदेश, देश का पहला राज्य है, जिसके पास सबसे अधिक शहरों में मेट्रो की सुविधा है.

उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, आगरा की एक बहुप्रतीक्षित आकांक्षा पूर्ण हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा में ‘आगरा मेट्रो रेल परियोजना’ के प्राथमिक सेक्शन पर यात्री सेवा का शुभारंभ किया. यह मेट्रो सेवा ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और आगरा वासियों को बेहतरीन परिवहन सुविधा प्रदान करने के हमारे संकल्प का प्रतिफल है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक