मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां, 5 युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दरिंदों ने पीड़िता का वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर 4 माह तक शारीरिक शोषण किया। युवती के चाचा ने 5 नामजद के खिलाफ तहरीर दी है।

पिता को खाने देने खेत गई थी युवती

यह पूरा मामला जिले के नौहझील थाना क्षेत्र का है। जहां, तकरीबन चार महीना पहले युवती शाम के लगभग पांच बजे पिता के लिए खाना लेकर खेत गई थी। खेत पर पिता नहीं दिखे तो युवती उन्हें इधर-उधर खोजने लगी। इसी दौरान एक युवक आया और कहा कि उसके पिता खेत पर बने कोठरी पर बैठे हैं।

READ MORE : दरिंदगी की सारी हदें पार ! 5 साल की मासूम का किया रेप, दोनों हाथ मरोड़कर तोड़ा, फिर…

पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

युवती के चाचा ने बताया कि भतीजी युवक के कहने पर उसके खेत पर बनी कोठरी पर चली गई। कोठरी में उसके पिता नजर नहीं आए लेकिन 4 युवक वहां पर नशा करते मिले। युवती ने जब वहां से जाने की कोशिश कि तो युवक ने दरवाजा बंद कर लिया। फिर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

READ MORE : लव, सेक्स और धोखा : शादी की आड़ में 3 साल तक मिटाई हवस की प्यास, फिर ऐसा क्या हुआ कि ‘JAAN’ का बन बैठा जानी दुश्मन

आरोपियों की तलाश जारी

सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पांचों युवकों की तलाश जारी है। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संंबंध भी बनाए है। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।