मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में व्यापारी और भाजपा नेता हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हेमेंद्र गर्ग मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, जब 2 बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला किया। हत्या के पीछे अवैध निर्माण को लेकर की गई व्यापारी की शिकायत और भूमाफियाओं का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात थाना गोविन्द नगर क्षेत्र के व्यापारी हेमेंद्र गर्ग वापस अपने घर जा रहे थे। तभी दो बाइक सवारों ने इन्हें गोली मार दी। गोली व्यापारी के पेट में लगकर पार निकल गई। घटना के बाद हेमेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान इनकी मृत्यु हो गई।

हेमेंद्र के भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की छानबीन चल रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के खुलासे के लिए चार टीम बना दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।