मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। आरोपी फरहान तासीर ने न सिर्फ देश की नामचीन यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की, बल्कि दिल्ली की एक कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर भी कार्यरत था। लेकिन कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया।

इंजीनियर निकला चोर

मथुरा जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फरहान तासीर उड़ीसा का रहने वाला है। उसने बैंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीटेक और एमटेक मैकेनिकल किया है। साथ ही पुणे की सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। 9 फरवरी को फरहान दिल्ली से आगरा जा रही ट्रेन में बिना टिकट के चढ़ गया। इसके बाद एक डॉक्टर को अपना शिकार बना लिया और उसका पर्स, एप्पल मोबाइल और एटीएम कार्ड चुरा लिया। फिर उसके खाते से 1.26 लाख रुपये उड़ा लिए।

READ MORE : स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल : एंबुलेंस नहीं मिली तो बाइक पर ले जानी पड़ी बेटी की लाश, VIDEO वायरल

डॉक्टर की शिकायत पर मथुरा जीआरपी ने केस दर्ज किया और तकनीकी सर्विलांस की मदद से फरहान को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 50,000 रुपये कैश बरामद हुए हैं। फरहान तासीर की शैक्षिक पृष्ठभूमि बहुत मजबूत है, लेकिन दुर्भाग्यवश उसने गलत रास्ता चुना। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।