सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले एक गांव के पास बाणसागर नहर में शौच के बाद पानी छूने गए बालक का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मासूम के भाई बहन ने तुरंत परिजनों को सूचित किया और बालक को ढूंढने लगे। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और रात को ही लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
READ MORE : सूटकेस छोटा पड़ा इसलिए ड्रम में डाला : सौरभ राजपूत हत्याकांड में फॉरेंसिक टीम ने किए होश उड़ा देने वाले खुलासे, 10 से 12 बार रेता था गला
शौच करने गया था मासूम
यह पूरा मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी का है। जहां, तेंदुआ कलां गांव निवासी बेचूं पाल का नाती हिमांशु पुत्र रमेश पाल निवासी पिपराही सक्तेशगढ़ अपने बड़े भाई अंशु व बड़ी बहन आकांक्षा के साथ बाणसागर नहर के पास रविवार की शाम शौच के लिए गया था। शौच करने के बाद पानी छूते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन, ग्रामीणों के साथ रात भर बाणसागर नहर में बालक को ढूंढते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आज सुबह हिमांशु का शव खैरहिया मौजा के सामने मिला।
READ MORE : सांसद के अवैध खनन वाले बयान पर मची खलबली, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- इलीगल माइनिंग पर लगी रोक
ननिहाल आया था मासूम
बताया जा रहा कि तेंदुआ कलां निवासी बेचू पाल के पुत्री का 4 वर्षीय पुत्र हिमांशु अपने ननिहाल आया था। हिमांशु अपने बड़े भाई व बहन के साथ घर से 400 मीटर दूर स्थित बाणसागर नहर के पास शौच करने गया था कि अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। बालक को पानी में ढूबते देख मौके पर मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया। परिजन मौके पर पहुंचकर बालक को ढूंढ़ते हुए 10 किलोमीटर दूर पहुंचे, लेकिन बालक नहीं मिला। सोमवार को सुबह खैरहिया मौजा के पास लगाए गए जाल में बालक का शव मिला।
READ MORE : अब सफर करना है तो टोल पर और ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, जनता बोली- पैसे तो बढ़ा रहे लेकिन सुविधा भी तो मिले
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही मां सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि बाणसागर नहर में जहां-जहां बस्ती है। वहां पर रेलिंग लगवाई जाए। जिससे आए दिन दुर्घटना ना घटे। मृतक दो भाई व एक बहन थे, जिसमें हिमांशु सबसे छोटा था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें