संजय विश्वकर्मा, उमरिया। उत्तर प्रदेश की विधायक पूजा पाल मध्य प्रदेश के उमरिया पहुंची। उन्होंने अतीक अहमद के गुर्गों से खुद की जान को खतरा बताया है। इतना ही नहीं बीजेपी ज्वाइन करने वाले सवाल पर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है। आइए जानते है पूजा पाल ने क्या कुछ कहा…

कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल रविवार को उमरिया जिले पहुंची। जहां वे सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए अतीक अहमद के गुर्गों से खुद की जान को खतरा बताया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज क्या पूरे यूपी में अतीक अहमद के गुर्गे लोग है, कुछ अंदर तो कुछ बाहर है। जिस तरह से मेरे ऊपर टिप्पणियां की जा रही थी, अभद्र शब्द, गालियां और धमकियां भी दी जाती थी। इनके लोगों का विचार गलत है, ये कुछ भी हथकंडे अपना सकते है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए मैंने अखिलेश यादव से कहा कि आपके लोग और आपकी पार्टी के लोग, इस तरह से करा सकते है, जिसके आप जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन ने 3 दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभः बच्चों को पिलाई दवा, 18 चयनित जिलों में 39.19 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा

भाजपा में शामिल होने को लेकर कही ये बात

वहीं पूजा पाल ने बीजेपी में शामिल होने सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि अभी मैं समाज के बीच जा रही हूं, लोगों से बातचीत कर रही हूं। राय लेने और चर्चा के बाद फैसला लेंगे। हमारे समाज का इतिहास बहुत गौरवशाली है, सच की लड़ाई लड़ने के लिए है। हम उसी वंशज से है, इसलिए कह सकती हूं कि जो हमारे लिए करता है हम मूल और ब्याज समेत लौटाने का काम करते है। निष्पक्षवादी है, जो अच्छा करता है, उसके साथ रहने का काम करते है।

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने सरकार को ठहराया कफ सिरप कांड का जिम्मेदार: दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पूर्व सीएम, परासिया में पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

आपको बता दें कि पूजा पाल यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के बाद सुर्खियों में आई थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना उन्हें भारी पड़ गया। पार्टी ने पूजा पाल को पार्टी से बाहर का कर दिया। यह भी बता दें कि पूजा पाल ने बीते साल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की थी। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पूजा नई पार्टी का दामन थाम सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H