जौनपुर. उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव का मतगणना जारी है. वहीं कई जगहों से एक-एक करके परिणाम आ रहे हैं. जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसु विजई घोषित किए गए हैं. इससे समर्थकों में खुशी की लहर है.

एमएलसी चुनाव का मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश सिंह प्रिंशु को 3129 वोट मिला. सपा को 772 मत मिला. निर्दल भानु को मत 9 मिला है. वहीं 51 वोट अवैध पाया गए. कुल चार हजार 31 वोटों में से 3 हजार 961 मत पड़ा है. भाजपा प्रत्याशी एमएलसी बृजेश सिंह प्रियांशु की विजई घोषित होने पर समर्थकों में खुशी की लहर है.

इसे भी पढ़ें – UP MLC ELECTION RESULT : प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में BJP की करारी हार, जानिए कौन जीता

वहीं भाजपा के नव निर्वाचित MLC बृजेश सिंह प्रिन्सू ने कहा कि मैं भाजपा के प्रत्याशी के रुप में विधान परिषद का चुनाव लड़ा हूं. पार्टी के विचारों नीतियों पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के दम पर चुनाव जीता हूं. पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बदौलत यह मुकाम हासिल हो पाया है.