वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी की करारी हार हुई है. वाराणसी अंतिम चक्र की मत गणना के उपरांत परिणाम आ गया है. यहां भाजपा को मात देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी अन्न पूर्णा सिंह ने जीत हासिल की है.
निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह को 4234 वोट मिले हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश यादव को 345 और भाजपा के डॉ. सुदामा पटेल को 170 वोट मिले. इसके आलावा निरस्त मतपत्र 127 है. कुल 4876 वोट पड़े हैं. निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत 4749 है. जीतने के लिए आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = 2375 है. अन्न पूर्णा सिंह निर्धारित कोटा से ज्यादा मत प्राप्त कर विजयी हुई. मतगणना भी समाप्त हुई.
इसे भी पढ़ें – UP MLC ELECTION : भाजपा चल रही आगे, CM योगी बोले- पूरी सीट पर होगी जीत
बता दें कि 27 सीटों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. बैलट पेपर की गिनती के बाद परिणाम आज शाम चार बजे तक आने की उम्मीद है. यूपी एमएलसी चुनाव में 58 जिलों में 1.20 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 27 सीटों पर कुल 98.11 प्रतिशत वोट पड़े थे. यूपी में खाली एमएलसी की 36 सीटों में से 27 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था. मंगलवार को इनकी मतगणना हो रही है.