लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव होना है. इसके के लिए नामांकन शुरु हो गया. जिसके तहत 3 खंड स्नातक और 2 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव होगा. MLC चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने स्नातक खंड चुनाव के लिए जिलेवार प्रभारियों की नियुक्ति की है. इस संबंध में सपा ने प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है.

स्नातक खंड चुनाव के लिए पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी गोरखपुर के प्रभारी बनाए गए. पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी को देवरिया का प्रभार मिला है. सपा ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को महराजगंज का प्रभार सौंपा है. फैजाबाद के लिए लालजी वर्मा समेत सपा ने 17 नेताओं को जिलों का प्रभार सौंपा है.

गौरतलब है कि 12 जनवरी को विधान परिषद के तीन स्नातक खंड, 2 खंड शिक्षक विधान परिषद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. यूपी विधानपरिषद में कुल 100 सीटें हैं. 5 सदस्य स्नातकों के द्वारा चुने जाते हैं और 6 सदस्य शिक्षक संघ के द्वारा चुनकर आते हैं.

इन सीटों पर होंगें चुनाव, ये हैं MLC

गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक देवेन्द्र प्रताप सिंह
कानपुर खंड स्नातक अरूण पाठक
बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक डॉ जयपाल सिंह
इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी
कानपुर खंड शिक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल