UP Monsoon Session 2025. आज से विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इसे देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एटीएस कमांडोज के साथ ड्रोन कैमरों से विधानसभा परिसर और आस पास के क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6 कंपनी पीएसी और एक आरएएफ कंपनी की तैनाती की गई है. वहीं 1500 पुलिस कर्मी विधानसभा के आस पास मुस्तैद रहेंगे.
इसके अलावा विधानसभा मार्ग के यातायात को भी डायवर्ट किया गया है. ये भी बता दें कि सत्र के दौरान विधानसभा के आस पास विरोध प्रदर्शन भारी पड़ सकता है. राजभवन से विधानसभा मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित मार्गों पर केवल एंबुलेंस, फायर शव वाहन जा सकेंगे. यातायात संबंधित समस्या होने पर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : UP Monsoon Session 2025 : मानसून सत्र का पहला दिन आज, विजन डॉक्यूमेंट, बांके बिहारी कॉरिडोर, उच्च शिक्षा समेत कई मुद्दों पर रहेगा फोकस
इधर सत्र को लेकर नेताओं ने भी तैयारी कर रखी है. रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है. विधान भवन में सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही सदन चलता है. सकारात्मक वातावरण में तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का परसेप्शन देश और दुनिया में बदला है. मुख्यमंत्री की प्रेरणा और सहयोग से विधानसभा में नवाचार किए जा रहे हैं. ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेन्ट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक