UP Monsoon Session 2025. मानसून सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चर्चा के माध्यम से जनता की समस्याओं को सामने लाना और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करके जनता को जवाब देना है. विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, जिसमें सभी की अपनी-अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और सभी को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए. मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि कल जब सर्वदलीय बैठक हुई, तो सभी राजनीतिक दलों ने विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना सहयोग देने का वादा किया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में केवल 3 दिन ही प्रश्नकाल होगा. 13 अगस्त को विशेष सत्र के कारण प्रश्नकाल नहीं हो सकेगा. हालांकि 14 अगस्त को प्रश्नकाल होने की उम्मीद है. विधानसभा के विधायी कार्यो के अधिकारी बताते हैं कि सत्र संचालित करने के लिए सरकार के पास बिजनेस नहीं है. ऐसे में जितने दिनों की कार्यवाही की अवश्यक्ता है सत्र उतने दिनों का रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : UP Monsoon Session 2025 : महाकुम्भ से लेकर स्कूल मर्जर तक सब पर होगी बात, सदन में कई मुद्दों पर घिरेगी सरकार, हंगामेदार होगा सत्र
13-14 अगस्त को लगातार 24 घंटे चलेगी सदन की कार्यवाही
केंद्र सरकार के मसौदे में भारत को विकसित देश बनाने के लिए मोदी सरकार ने विजन 2047 का आगाज किया है. ऐसे में सत्र के दौरान विकसित उत्तर प्रदेश बनाने के लिए भी योगी सरकार अपना पक्ष सदन में रखेगी. इस बार के सत्र की खास बात ये है कि 13 अगस्त की सुबह 11 बजे से 14 अगस्त की सुबह 11 बजे तक विधानसभा सत्र लगातार 24 घण्टे संचालित होगा और इस दौरान सरकार के सभी मंत्री विजन 2047 के लिए अपना डॉक्यूमेंट पेश करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक