UP Monsoon Update: देश के कई राज्यों में मानसून (Monsoon 2024) की एंट्री हो चुकी है. कई जगहों पर झमाझम बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया, लेकिन उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मानसून (Monsoon) में हो रही देरी से राहत की बारिश का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है. हालांकि आज से मौसम बदलने के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से आसमान में हल्के फुल्के बादल छाए रहेंगे. इस दौरान पश्चिमी यूप शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. सोमवार को सुल्तानपुर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया. मौसम विभाग ने मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज समेत कई जिलों भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है.

PM Modi Varanasi Visit: तीसरी जीत के बाद पीएम मोदी का पहला वाराणसी दौरा, कुछ यूं होगा स्वागत

गर्मी से अभी नहीं मिलेगी छुटकारा

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अभी भीषण लू से छुटकारा नहीं मिलेगा. 48 घंटों तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवाओं से तराई इलाकों में बादल छाने और कुछ हिस्सों में बारिश से कुछ राहत मिल सकता है. कल यानी 19 जून से मौसम में आंशिक सुधार की मौसम विभाग ने बात कही है.

UP में BJP की हार की आ गई इंटरनल रिपोर्ट, चुनाव हारने के कई कारणों का हुआ खुलासा, जानें क्यों नहीं चला जादू?

इन जिलों में लू का रेड अलर्ट

IMD ने फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी के कारण लू चलने की संभावना है. इन जिलों में रेड अलर्ट जारी है.

Ayodhya Ramlala Live Darshan: प्रभु ‘श्री रामलला’ की हुई प्रातः कालीन श्रृंगार आरती, घर बैठे कीजिए दिव्य दर्शन

इन जिलों में भी अलर्ट

वहीं गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार PM मोदी आ रहे हैं वाराणसी, सेवापुरी में 9वीं बार करेंगे जनसभा

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m