रेहान अंसारी, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रेत से भरे डंपर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। भारी भरकम डंपर के चलते बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला काशीपुर दलपतपुर मार्ग का है। जहां, भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है।

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

यह पूरा मामला जिले के मुंढापांडे थाना क्षेत्र के काशीपुर दलपतपुर मार्ग का है। जहां बाइक में सवार होकर करनपुर निवासी ( 20) अपने साथी फैसल के साथ बाइक में सवार होकर एहसान नाम के युवक से मिलने गया था। शाम के करीब 6.30 बजे तीनों करनपुर लौट रहे थे। इस दौरान काशीपुर से एक तेज रफ्तार डंपर उनके सामने आई और वो कुछ कर पाते इससे पहले उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गई। हादसे में वसीम और एहसान की मौत हो गई। वहीं फैसल गंभीर रुप से घायल हो गया।

READ MORE : बहराइच में कोहरे का कहर : भारत-नेपाल मैत्री बस ट्रक से टकराई, हादसे में 11 यात्री घायल

डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फैसल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल रेफर किया। जहां उसक हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को उठाने नहीं दिया और जमकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन डंपर के चलते लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

READ MORE : महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए 4 रंग के QR कोड जारी, स्कैन करने के बाद मिनटों में पाए सारी जानकारी, नीला होटल और हरा क्यूआर कोड इमरजेंसी में आएगा काम

डंपरों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग

हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ हाइवे कुलदीप कुमार, और सीओ ठाकुरद्वारा अमरिंदर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों के साथ उनकी कहासुनी हुई। गुस्साए लोगों ने शव उठाने नहीं दिया। करीब ढाई घंटे तक दलपतपुर – अलीगंज मार्ग पर लोग डटे रहें। पुलिसकर्मियो ने जैसे-तैसे करके परिजनों को समझाया और आरोपी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में दिन में डंपरों की आवाजाही पर रोक लगाने की बात कही।