रेहान अंसारी, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

अस्पताल से लौट रहा था युवक

यह पूरा मामला जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के पतिया नगला गांव का है। उत्तराखंड निवासी 35 वर्षीय याकूब अस्पताल से घर वापस लौट रहा था। यहां वो अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गया था। तभी भगतपुर थाना क्षेत्र के पतिया नगला गांव के समीप तेज रफ्तार डंपर ने उसके बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और मौके पर उसकी मौत हो गई।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 23 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र के गुलड़डिया गांव का रहने वाला था और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। युवक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके घर में मातम पसर गया है।

READ MORE : एक कमरा और तीन लोग: धड़ल्ले से चल रही थी नकली नोटों की छापाई, पुलिस ने दी दबिश, खुद को मीडिया फोटोग्राफर बताने वाला निकला मास्टरमाइंड

डंपर चालक मौके से फरार

इधर, थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांचल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है। हमने डंपर को कब्जे में लिया है और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द ही डंपर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।