लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे. यहां वे मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. वे सुबह 10:40 पर मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे. एक बजे तक मिल्कीपुर में ही रहेंगे. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की कमान संभाले सीएम योगी तीन महीने के अंदर दूसरी बार जिले को विकास का तोहफा देंगे. वे यहां एक हजार करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे.

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या दौरे के बाद पर्यटन आकर्षण के केंद्र रामगढ़ताल, गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का लोकार्पण और ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना के आवंटियों को प्रमाण पत्र के वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala LIVE Darshan 19 September: श्री रामलला सरकार का हुआ दिव्य श्रृंगार, कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 20 से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, बहराइच, चित्रकूट, हमीरपुर समेत अन्य जिलों में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.