मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रिश्ते के देवर ने भाभी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव बोरे में भरकर ठिकाने लगाया। महिला जब देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने छानबीन शुरू की। थक हारकर उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और सीसीटीवी कैमरे ने देवर की पोल खोलकर रख दी।

चारा लेने गई थी महिला

यह पूरा मामला जिले के सिखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव का है। जहां, एक बुजुर्ग महिला के कानों में कुंडल देखकर उसके रिश्ते के देवर का मन डोल गया। देवर ने बहाने से भाभी को बुलाया और गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला 11 अप्रैल को पशुओं का चारा लेने गई। शाम तक वह नहीं लौटी तो परिजनों थाने में शिकायत दर्ज कराई।

READ MORE : यूपी में एक और पति की गई जान, खाना मांगने पर बीवी ने छत से दिया धक्का, सास बोली- मेरी बहु किसी और से…

सख्ती से पूछताछ करने पर खुला राज

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इस दौरान महिला का देवर भंवर सिंह बाइक पर बोरा लादकर ले जाते देखा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ कि तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि भाभी के कान के कुंडल उसे पसंद आ गए थे। उसी को हासिल करने के लिए मैंने ये सब किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव को रजवाहे में फेंक दिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रजवाहे में तलाश शुरू की और 3 दिन बाद 14 अप्रैल को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के रजवाहे से बोरे में बंद सरोज का शव बरामद किया।