अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के कल्लू पुरवा गांव निवासी दिनेश कुमार वर्मा साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं. दिनेश कुमार के अनुसार, उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया था और वे उसे अस्पताल ले जाकर वापस घर पहुंचे. उसी दौरान उनके फोन पर लगातार एसएमएस आने लगे. जब उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की, तो पाया कि उनके खाते से 1 लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए गए थे.

दिनेश कुमार ने बताया कि इस घटना से वे बेहद परेशान हो गए. उन्हें समझ नहीं आया कि उनके खाते से इतनी बड़ी राशि कैसे निकाली गई. एसएमएस के माध्यम से ही उन्हें जानकारी मिली कि यह साइबर ठगी का मामला है. इस घटना के बाद दिनेश ने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित किया. उन्होंने बताया कि वे कभी भी किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करते और न ही किसी को अपनी गोपनीय जानकारी साझा करते हैं, फिर भी उनके खाते से इतनी बड़ी धनराशि गायब हो गई.

इसे भी पढ़ें – ‘पीऊंगी तो RO का ही पानी…’, पति ने पिलाया नल का पानी, नाराज होकर पत्नी चली गई मायके, ससुराल आने के लिए रखी यह शर्त…

बैंक जानकारी न करें साझा

दिनेश कुमार ने बहराइच पुलिस थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर टीम को भी जानकारी दी गई है. साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के बीच, यह घटना लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध कॉल पर अपनी बैंक जानकारी साझा न करें.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक