लखनऊ. भाजपा में टूट का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. मुकेश वर्मा को स्वामी प्रसाद मौर्य का करीबी माना जाता है. 100 विधायक मौर्या के साथ होने का किया दावा शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मनोज वर्मा ने दावा किया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ 100 विधायक हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा में वापसी का सवाल नहीं है. इस्तीफा देने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने ने भी मौर्या, दारा सिंह चौहान और अन्य असंतुष्ट साथी विधायकों की तरह पार्टी के अंदर खुद की उपेक्षा और भाजपा का दलित और पिछड़ा विरोधी होना बताया है. अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में मंत्री दारा सिंह चौहान समेत पांच विधायक भाजपा का दामन छोड़ चुके हैं. योगी सरकार से मंत्री पद से स्वामी प्रसाद मौर्या और दारा सिंह चौहान पहले ही इस्तीाफ दे चुके हैं. दारा सिंह चौहान तो सपा ज्वाइन भी कर चुके हैं. इसके अलावा, शाहजहांपुर के तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा, बांदा जिले की तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति, कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती प्रसाद सागर, शिकोहाबाद से मनोज वर्मा और एक अन्य विधायक भाजपा छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं.

इससे पहले विधायक रोशन लाल वर्मा ने भाजपा पर दलितों, पिछड़ों और वंचितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए त्यागपत्र दिया है. वर्मा का कहना है कि मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. मैं, स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ रहूंगा. उन्होंने कहा, ‘हम लोगों की शिकायतें उठाते थे तो उन्हें नहीं सुना जाता था. हमने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ. मैं सपा में शामिल हो रहा हूं.’

इन विधायकों ने छोड़ी भाजपा –

1. स्वामी प्रसाद मौर्य
2. भगवती सागर
3. रोशनलाल वर्मा
4. विनय शाक्य
5. अवतार सिंह भाड़ाना
6. दारा सिंह चौहान
7. बृजेश प्रजापति
8. मुकेश वर्मा
9. राकेश राठौर
10. जय चौबे
11. माधुरी वर्मा
12. आर के शर्मा
13. बाला अवस्थी
14 धर्म सिंह सैनी