लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए 22 जनवरी 2015 को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरूआत की थी। आज इस अभियान को 11 साल पूर्ण हो गए। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां अर्थव्यवस्था से अंतरिक्ष तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निर्णय भी ले रही हैं, नेतृत्व भी कर रही हैं।
समस्त मातृशक्ति का अभिनंदन
सीएम योगी ने कहा कि शिक्षित, संस्कारी एवं स्वावलंबी बेटियां ‘नए भारत’ की पहचान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के यशस्वी मार्गदर्शन में नारी सम्मान को समर्पित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के आज सफल 11 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त मातृशक्ति का अभिनंदन। सामाजिक चेतना को जागृत करते बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ही प्रतिफल है कि आज हमारी बेटियां अर्थव्यवस्था से अंतरिक्ष तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निर्णय भी ले रही हैं, नेतृत्व भी कर रही हैं।
READ MORE: CM योगी के विजन का असर: UP का पहला ‘जीरो फ्रेश वेस्ट डंप’ शहर बना लखनऊ, SBM-U के तहत हासिल की उपलब्धि
सीएम योगी ने आगे कहा कि बेटियां पढ़ रही हैं, बढ़ रही हैं और जीत रही हैं। डबल इंजन की सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनके अधिकारों व अवसरों हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


