लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,165 नए मामले सामने आए है. राज्य में संक्रमण से 446 मरीज डिस्चार्ज और 101 लोगों की मौतें हुई हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,66,07,371 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है और 36,27,227 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है. अब तक कुल मिलाकर 2,02,34,558 डोज दी जा चुकी है. 18-44 आयु वर्ग को हम 31,24,260 डोज दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – सरकारी अस्पतालों के प्रशासनिक कार्य अब डॉक्टर नहीं MBA कर चुके युवा देखेंगे
वहीं अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू सिर्फ चार जिले मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, गोरखपुर में ही रहेगा. यहां सक्रिय मामले 600 से अधिक है. प्रदेश में जिस जिले में मामले 600 से कम हो जाएंगे वहां कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति से प्रदेश में कोविड नियंत्रण में प्रभावी सफलता मिल रही है. कोविड संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में कमी तथा रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक