लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जो आईपीएस अधिकारी लंबे समय से जिलों में तैनात थे, उन्हें नई पोस्टिंग दी गई है.

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवा के पद पर लखनऊ भेजा गया है. प्रतीक्षा सूची में रहे प्रशांत कुमार को कानपुर का नया पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. नचिकेता झा को आईजी आगरा और आगरा के पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा को लखनऊ भेजा गया है. योगेश सिंह को 47वीं कोर पीएससी गाजियाबाद से स्थानांतरित कर जनरल 25वीं कोर पीएससी रायबरेली भेजा गया है.

डॉ अरविंद भूषण पांडेय का तबादला एसपी तकनीकी सेवा लखनऊ किया गया है. संजय सिंह को कमांडर सेकेंड कोर पीएससी सीतापुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले इस हफ्ते और भी तबादलों पर असर पड़ने की आशंका है. मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक नवंबर से शुरू हो रहा है और राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से इस दौरान प्रमुख अधिकारियों का तबादला नहीं करने को कहा है.