मयंक शर्मा फिरोजाबाद। जिले के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 13 वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मासूम का शव एक निर्माणाधीन दुकान की छत पर निर्वस्त्र अवस्था में ईंटों पर पड़ा मिला। उसके गले में शर्ट बंधी हुई थी और मुंह व सिर पर चोटों के निशान थे।
मासूम की गला घोंटकर हत्या
यह पूरा मामला जिले के टूंडला कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौराहा से मोहम्मदाबाद सर्विस रोड के पास की है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मोहित (13) पुत्र दिनेश, निवासी कच्चा टूंडला के रूप में हुई है। मोहित कूड़ा बीनने का काम करता था और गुरुवार रात ठाकुर वीरी सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान में लगे मेले में अपने दोस्तों के साथ गया था। लेकिन अगली सुबह उसका शव संदिग्ध हालत में एक निर्माणाधीन दुकान की छत पर मिला।
READ MORE : आकाशीय बिजली बनी काल : पशु पालक की ले ली जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दुकान मालिक राष्ट्रदीप जैन ने बताया कि पड़ोसी की छत पर काम कर रहे मिस्त्री ने जब छत पर पड़े शव को देखा, तो तुरंत उन्हें सूचित किया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या से पहले उसे बुरी तरह पीटा गया। शव की स्थिति देखकर अंदेशा है कि उस पर ईंटों से वार किया गया हो सकता है।
READ MORE : रिलीज नहीं होगी ‘उदयपुर फाइल्स’, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट करने के लिए सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश के लिए टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक