
अंबेडकरनगर. उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घरेलू गैस लीक होने से दो बच्चियों की मौत हो गई. घटना में दिव्यांशी (18) और श्रेया (5) गंभीर रूप से झुलस गईं. होली से पहले हुई घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें: मौत का कहरः 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें घर में गैस पर खाना बना रही थीं, तभी अचानक गैस लीक होने से आग भड़क उठी. सूचना पर पहुंचे बेवाना थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने आनन-फानन में दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: मौत का आखिरी सफर…गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर लौट रहे थे श्रद्धालु, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
इस हादसे में बच्चियों के माता-पिता भी आग की चपेट में आकर झुलस गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना समोखपुर गांव की है, जिससे इलाके में शोक का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: मौत के कुएं में 2 जिंदगी खत्मः डूबने से 2 सगे भाइयों की चली गई जान, हादसे से पहले इस बात को लेकर हुई थी लड़ाई…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें