लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,331 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड से 278 लोगों की मृत्यु हुई है. डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 29,709 है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 है. प्रदेश में कल 2,14,977 टेस्ट किए गए.

राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आज से प्रदेश में 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 18 जनपदों में विस्तारित कर दिया गया है. इससे पहले यह 7 जनपदों में चल रहा था. अब तक 1,09,39,775 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है. 27,85,013 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. इसके पहले रविवार का दिन प्रदेश के लिए राहत भरा रहा. नए मरीजों की संख्या कमी आई तो ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया.

इसे भी पढ़ें – कोविड-19 की नई किस्म की आशंका, 20 दिनों में 19 प्रोफेसर की मौत के बाद जांच के लिए भेजे सैंपल

रविवार को कुल 23333 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले. साथ ही 34636 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए. कुल 296 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. अप्रैल में कोरोनो के अधिकतम मरीज मिलने के बाद से 09 मई तक लगभग 77 हजार संक्रमित मरीज कम हो गए हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार से कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों के लिए जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे.

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions