लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक पदों पर हुई भर्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। छानबीन के दौरान 22 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लिया और फर्जी टीचरों की सेवा समाप्त कर दी।

21 अप्रैल 2014 को हुई थी नियुक्ति

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करके फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और वेतन रिकवरी कराने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि ये सारी नियुक्तियां आजमगढ़ मंडल में 21 अप्रैल 2014 में हुई थी। ये सभी शिक्षक वर्तमान समय में स्कूलों मे अपनी सेवाएं दे रहे है।

READ MORE: ‘भाजपाई, भाजपा वालों के भी सगे नहीं’, अखिलेश यादव का करारा हमला, भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कह दी बड़ी बात

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर की है और संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

देखें आदेश:-