उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है. दरअसल जिले की सर्विलांस टीम ने पिछले तीन महीने में चोरी किए गए 72 मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से बरामद कर लिए. अगर बीते एक साल की बात करें तो 272 मोबाइल बरामद हुए. लेकिन बरामदगी किससे हुई और चोर कहा है. इसका जवाब किसी के पास नहीं है. मतलब फोन 272 बरामद चोर एक भी गिरफ्तार नहीं हुआ जाहिर है इस बात पर कोई यकीन नहीं करेगा.
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अपनी सर्विलांस टीम की पीठ थपथपा रहे है, शाबासी दे रहे है, उनकी शान में कसीदे पढ़ रहे है और हो भी क्यों ना क्योंकि सर्विलांस टीम ने पिछले तीन महीनों में चोरी हुए 72 फोन सर्विलांस के माध्यम से बरामद किए है और अगर एक साल का आंकड़ा ले ले तो एक साल में चोरी हुए 270 फोन बरामद किए गए है. आज बरामद किए गए मोबाइल उनके स्वामियों को दिए गए, लेकिन सर्विलांस टीम पर सवाल उठना लाजमी है. क्योंकि पिछले एक साल में सर्विलांस टीम ने 270 मोबाइल बरामद किए.
इसे भी पढ़ें – डॉ. कफील खान निलंबन मामला, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए ये निर्देश…
किससे बरामद किए नहीं पता. चोर कहा है नहीं पता. क्या एक भी चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. फिर मोबाइल क्या खुद चल कर आ गए. सर्विलांस टीम के पास मान लिया अधिकतर मोबाइल गिर गए होंगे, लेकिन कुछ फोन तो चोरी हुए होंगे तो चोर कहा है. पता नहीं ये सवाल हर एक शख्स के जहन में होगा. लेकिन पूछे कौन. बहरहाल इन तमाम सवालों के जवाब देर सवेर पुलिस को देने ही होंगे.
Read more – ISRO Suffers another Setback; GSLV-F10 Launch Mission Aborted Due to Cryogenic Failure
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक