ललितपुर. नाबालिग से रेप के मामले में आरोपित पिता समेत बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव और एक इंजीनियर महेंद्र दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. असल में राज्य में ललितपुर नाबालिग रेप मामला काफी चर्चा में है. जिस में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता समेत सपा और बसपा नेता ने रेप किया है.

जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों को शुक्रवार को मिर्जापुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां वे छिपे हुए थे. इस मामले में मंगलवार को 17 साल की एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि पिछले पांच साल से उसका पिता उसके साथ रेप रहा है. साथ ही उसका पिता उसे कई लोगों के पास भेज चुका है. जिसमें सपा और बसपा नेताओं के साथ ही कई अफसर शामिल हैं. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर उसके पिता और कई राजनेताओं सहित 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं इस मामले में तीन और अज्ञात लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. फिलहाल लड़की की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने उसके घर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.

मामले में 28 नामजद आरोपी

फिलहाल पुलिस ने अब तक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 28 नामजद आरोपी हैं. आरोपियों में लड़की का पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ललितपुर के पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें राज्य के विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. ललितपुर के पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने कहा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए झांसी और जालौन जिले से तीन-तीन टीमों सहित सात टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जिले में नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में सपा और बसपा के नेताओं का नाम आने के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. दोनों दलों के नेताओं ने इसे राज्य की बीजेपी सरकार की साजिश बताया. लेकिन प्रदर्शन करना नेताओं को महंगा पड़ गया. क्योंकि पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले में राज्य की सत्ताधारी बीजेपी सपा और बसपा पर आक्रामक हो गई है.