लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीएसटी में नया स्लैब लाए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने भाजपा पर दुकानदारों, कारोबारियों पर जरुरत से ज्यादा वसूली करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने इसे राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने का नया तरीका करार दिया।

READ MORE : ‘हां भईया धक्का लगाओ, जल्दी आइए! धक्का लगाइए…’, Amethi Roadways Bus का Video Viral

अखिलेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘कहां तो भाजपाई कह रहे थे ‘एक देश, एक टैक्स’ लेकिन उनकी ये बात भी ‘जुमलाई झूठ’ निकली क्योंकि अब वो टैक्स की नयी स्लैब ला रहे हैं। जब ‘एक टैक्स, कई स्लैब’ हैं तो ‘एक टैक्स’ का नारा सही मायनों में झूठा ही साबित हुआ ना। दरअसल टैक्स की रेट्स को बेतहाशा बढ़ाने के पीछे एक बड़ा खेल है। ये राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने और फिर अधिकारियों के माध्यम से दुकानदारों, कारोबारियों पर दबाव बढ़ाकर ज़्यादा वसूली की भाजपाई योजना है।

READ MORE : नए साल में नौकरशाहों को मिलेगी गुड न्यूज, 115 IAS अफसरों का होगा प्रमोशन, 51 से ज्यादा अधिकारियों को मिलेगा नया प्रभार

सपा प्रमुख ने आगे लिखा, दुनिया का नियम है कि जितनी अधिक कर की दर होती है, उतनी ही अधिक कर की चोरी होती है, और जितनी अधिक कर की चोरी होती है, उतनी ही अधिक भ्रष्ट सत्ताधारियों की कमाई होती है।भाजपा सरकार में टैक्स चुराने के लिए और उससे वसूली के लिए, पिछले दरवाजे के रास्ते पहले तैयार कर लिए जाते हैं, उसके बाद कोई नयी टैक्स प्लानिंग सामने के दरवाज़े से बाहर आती है। हर टैक्स को चुकाने का बोझ आख़िर में जनता पर ही आता है, इसीलिए घूम फिरकर टैक्स की चक्की में जनता ही पिसती है, जनता ही मारी जाती है।

READ MORE : ‘बचने ना पाए संभल हिंसा के उपद्रवी…’, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, बोले- नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से वसूली हो

बता दें कि मोदी सरकार GST में एक नया स्लैब जोड़ने की तैयारी कर रही है। जिसके तहत तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक जैसे उत्पादों पर 35 फीसद तक टैक्स लगाया जा सकता है। इस संबंध में 21 दिसंबर को जीएसटी परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी और इस पर गहन चर्चा होगी। इसी मामले पर सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर हमला बोला।