लखनऊ. 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला को लेकर शनिवार को अभ्यर्थियों ने 1090 चौराहे से निकाला कैंडल मार्च निकालकर विरोध किया. विरोध करने वालों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस ने युवतियों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी जमकर लाठियां बरसाई.

अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लागू नहीं किया गया. ऐसे में अब आरक्षण के साथ-साथ 22,000 रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने 1090 चौराहे से कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया. अभ्यर्थियों को सीएम आवास चौराहे के पहले रोका गया. कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया.

पुलिस ने अभ्यर्थियों पर जमकर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई आंदोलनकारी घायल हो गए हैं. पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मार्च में शामिल महिलाओं व युवतियों को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस ने कैंडल मार्च निकालने वालों की बेरहमी से पिटाई की.