Varanasi News. वाराणसी जिले के भेलूपुर इलाके में गुजरात के एक व्यवसायी के कर्मचारी से 1.4 करोड़ रुपए लूटने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सात पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. इससे दो दिन पहले औरैया जिले में बांदा के एक व्यवसायी के अपहरण और लूट में संलिप्तता के आरोप में दो पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

सेवाओं से बर्खास्त किए गए सात पुलिसकर्मियों में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर और तीन सब-इंस्पेक्टर-एसएचओ रमाकांत दुबे, सब-इंस्पेक्टर सुशील कुमार, महेश कुमार और उत्कर्ष चतुर्वेदी और कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडे और शिवचंद शामिल हैं. सभी वाराणसी जिले के भेलूपुर थाने में तैनात थे. पुलिस ने कहा कि 1.4 करोड़ रुपए की डकैती के मामले में उनकी जांच अभी भी जारी है और उन्होंने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी तक सात बर्खास्त पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें – पुलिस बनी चोर! 50 KG चांदी लूट मामले के बाद पुलिसवाले के पास मिली चोरी की बाइक, मालिक ने SP से लगाई गुहार

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (वाराणसी), संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सात पुलिसकर्मियों को शुरू में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया था और बाद में जांच के दौरान वे आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए. उन्हें पुलिस सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया है. लूटपाट का मामला चल रहा है और एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिसवालों पर लगाया ये आरोप…

बता दें कि वाराणसी पुलिस ने 31 मई को भेलूपुर इलाके में एक लावारिस कार से 92.94 लाख रुपए नकद बरामद करने का दावा किया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए घटना की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 27 मई को भेलूपुर में किराए के फ्लैट में रह रहे गुजरात के एक व्यवसायी के कर्मचारी को लूट लिया गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक