विक्रम मिश्र, लखनऊ. नववर्ष के मौके पर यूपी में 74 अफसरों के प्रमोशन होंगे. जहां 3 IG से ADG, 10 DIG से IG, 25 SSP से DIG, 15 SP से SSP और 20 ASP को SP रैंक मिलेगा. ये सभी प्रमोशन एक जनवरी 2025 को होंगे.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में 8 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

बता दें कि नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनेगी ADG, लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार सेकेण्ड और ATS के IG नीलाब्जा चौधरी ADG बनेंगे. अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रविशंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, बाबूराम, राकेश प्रकाश, योगेश सिंह और गीता सिंह डीआईजी से आईजी पर प्रमोट होंगे.

इसे भी पढ़ें- पड़ोसी मौलाना बना ‘फरिश्ता’: दीवार तोड़कर बचाई परिवार की जान, कार में लगी आग की चपेट में आया मकान

मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह , मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय , फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी, जौनपुर के एसपी अजयपाल शर्मा झाँसी की एसएसपी सुधा सिंह और शहजहांपुर के एसपी राजेश एस डीआईजी बनेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी’, रायबरेली में DM के सामने क्यों भड़के राहुल गांधी ?

इनके अलावा रामबदन सिंह, ह्रदेश कुमार, तेजस्वरूप, देवरंजन वर्मा, अजय कुमार, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्लिन ममगैन, प्रदीप कुमार, सूर्यकान्त त्रिपाठी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार वैध, राजेश कुमार सक्सेना, डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविन्द मौर्य और सुभाष चंद शाक्य डीआईजी बनेंगे.

इसे भी पढ़ें- पेंटर की इंटरनेशनल गर्लफ्रेंड: कनाडा वाली को महंगा गिफ्ट देने के लिए बनाया बैंक लूटने का प्लान, मोहब्बत की कहानी ऐसे पहुंची सलाखों के पीछे

किसी न किसी जाँच के प्रचलित होने के कारण आईपीएस अतुल शर्मा, शगुन गौतम, हिमांशु कुमार, डॉक्टर धर्मवीर सिंह का प्रमोशन फ़िलहाल नहीं होगा. जबकि इनकी DPC 2023 में हो चुकी है. इनके अलावा भी कई एसपी-डीआईजी रेंक के अफसर है जिनके खिलाफ जांच चल रही है, इसलिए इनके भी प्रमोशन नहीं होंगे.