आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा हो गया। जहां, बेटे के साथ पेट्रोल डलवाने आई 60 वर्षीय मुन्नी देवी को कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मौक पर सनसनी फैल गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जिंदगी की जंग हार गई महिला

यह पूरा मामला जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां, मारुति एस्टेट चौराहा स्थित पेट्रोल पंप बेटे के साथ पेट्रोल डलवाने आई 60 वर्षीय मुन्नी देवी को कार ने कुचल दिया। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी तभी महिला जिंदगी की जंग हार गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

READ MORE: यूपी में सुरक्षित नहीं बहू-बेटियां: दुष्कर्म के बाद हत्या कर फेंका शव, प्राइवेट पार्ट मिले घाव के निशान

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को देखकर ऐसा लग रहा है कि जान की जैसे कोई कीमत ही नहीं रह गई है। कार में सवार शख्स को सामने बैठी महिला दिखी कैसे नहीं। उसने इतनी बेरहमी से महिला पर कार चढ़ा दी।

देखें वीडियो:-