रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के पीछे पुलिस और बदमाशों के बीच रात में मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी आशीष पासी के पैर में जवाबी कार्रवाई में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई

यह वही गिरोह है जिसने कुछ दिन पहले दीन मोहम्मद के गिरवी रखे ट्रैक्टर को छुड़ाने जा रहे लोगों से लूटपाट की थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की, तभी बाइक से निकले चार बदमाशों को रोका गया। पुलिस को देखते ही आशीष पासी ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।

READ MORE: धनौरा से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, कुछ साल पहले सऊदी अरब में किया था निकाह, नेपाल के रास्ते भारत में किया था अवैध प्रवेश

लूट की रकम और अवैध तमंचा बरामद

आशीष के साथ लूट में शामिल रहे तीन अन्य आरोपी—उत्तम उपाध्याय, संदीप और ऋषभ—को भी पुलिस ने दबोच लिया। उनके कब्जे से लूट की रकम और अवैध तमंचा बरामद हुआ है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें