अंकित मिश्रा, बाराबंकी. बाराबंकी के जहांगीराबाद के बेरिया स्थित बिहारी लाल डिग्री कॉलेज में मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ. स्नातक की छात्रा के ऊपर रुपए वापस मांगने पर उल्टे सीधे आरोप लगाकर डिग्री कॉलेज स्टाफ ने भगा दिया.

वहीं गालियां देते हुए भगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हो गया. जिसमें कॉलेज आई एक छात्रा को महज 100 रुपए न देने व जो फीस जमा की थी वापस मांगने पर उल्टे पैर लौटा दिया है. बताते चलें कि जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत बेरिया स्थित बिहारी लाल डिग्री कॉलेज में उस समय मंगलवार को हड़कंप मच गया, जब कॉलेज की एक छात्रा को बेवजह भद्दी-भद्दी गालियां देकर भगा दिया गया. जब उसने कॉलेज में दिए गए रुपए वापस मांगे तो उसे बाहर का रास्ता दिखा गया.

परेशान छात्रा ने ऑफ कैमरा बताया कि हम से 100 रुपए अधिक कॉलेज के कार्यालय में तैनात अंशू ने मांगे. इसपर छात्रा ने कह दिया मेरा जो भी पैसा जमा है उसे लौटा दो तो कॉलेज स्टाफ मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी. मीडिया को इस बात की जानकारी तब लगी जब गालियां देते व भगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया के तमाम से ग्रूपो में वायरल हुआ है.