बाराबंकी. बाराबंकी जिले के बदोसराय थानाक्षेत्र के तासीपुर गांव मे बुधवार की सुबह एक नशेड़ी युवक ने गांव मे ही रहने वाली एक 50 वर्षीय विधवा महिला की ईंटो से हमला करके हत्या कर दी. हमले की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने गंभीर रूप से घायल हुई महिला को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर ले गए. वहां पर मौजूद डाक्टरो ने गंभीर रूप से जख़्मी महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की हत्या की सूचना पाकर गांव पुलिस छावनी मे बदल गया. वहीं सूचना मिलने के बाद मुख्यालय पर मौजूद आला अधिकारी एसपी नार्थ पूर्णन्दू सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल मे तेजी लाने के निर्देश जारी किये और बताया कि आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है.

तासीपुर गांव निवासी स्वर्गीय गुलाब सिंह कि 50 वर्षीय पत्नी गुलाब देई उर्फ़ शारदा सिंह गांव के बाहर बुधवार कि सुबह करीब 7 बजे किसी काम से गई हुई थी. इतने गांव के नशेड़ी युवक जीतू पुत्र अवधेश ने कालिका विश्वकर्मा के घर दरवाजे मे वहीं पर पड़ी ईंट से प्राणघातक हमला कर दिया. जिसके बाद गुलाब देई को ग्रामीण इलाज के लिए सौ शैय्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर लेकर गए. वहां पर मौजूद डाक्टरो ने गुलाबदेई को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें – Crime News : 14 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी पुलिस को हुई तो मौके भारी पुलिस बल पहुंच गया. जानकारी पाकर एसपी नॉर्थ पूर्णन्दू सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन करवाया और जल्द ही घटना का सफल अनावरण करके दोषियों को सलाखो के पीछे पहुंचाने का काम करने के निर्देश दिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक