विशेश्वरगंज बहराइच। भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल गोण्डा की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व निरीक्षक को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी को पटिहाट चौराहा, इकौना मार्ग पर पकड़कर थाने में सुपुर्द कर दिया।
जमीन पैमाइश के नाम पर मांगी रिश्वत
भ्रष्टाचार निवारण संगठन, गोण्डा इकाई के प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने यह कार्रवाई करते हुए। ग्राम अमराई निवासी शिकायतकर्ता दीनानाथ ने संगठन में शिकायत की थी कि राजस्व निरीक्षक राम मिलन, निवासी रमपुरवा (हर्रैया) तहसील मिहींपुरवा, जमीन की पैमाइश रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर उससे 6000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
READ MORE: लव मुझसे और मैरिज किसी और से… युवती ने शादी के मंडप पर किया जमकर हंगामा, बैरंग लौटी बारात
प्लान बनाकर रिश्वतखोर पकड़ा
शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। निर्धारित स्थान—पटिहाट चौराहा, इकौना मार्ग, तहसील पयागपुर—पर मंगलवार दोपहर करीब 2:10 बजे जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई की गई।
READ MORE: जनजातीय भागीदारी उत्सव का समापन: विविध लोककला, नृत्य और परंपराओं ने रचा अनुपम संगम, देशभर से आए कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
आरोपी राजस्व निरीक्षक राम मिलन (जन्म 30.09.1973), जिसकी नियुक्ति वर्ष 1996 में हुई थी, के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच में पंजीकृत कराया गया है।टीम ने मौके से नकदी, रिकॉर्डिंग एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

