प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की गंगा नदी में सैकड़ों लाशे तैरती नजर आ रही थीं. वहीं कई लाशें गंगा किनारे दफनाने की तस्वीर भी सामने आई. इसको देखते हुए अब प्रयागराज में गंगा जल का सैम्पल लिया गया है. जल जांच की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर आ जाएगी.

पप्रदूषण को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर गंगा जल के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर और फाफामऊ घाट से गंगा जल के सैंपल लिए गए. पखवाड़े भर में इसकी रिपोर्ट आएगी. तब पता चलेगा यहां गंगाजल में कितना प्रदूषण है.

इसे भी पढ़ें – नहीं थम रहा है गंगा नदी में तैरती लाश मिलने का सिलिसला, DM ने किया निरिक्षण

बता दें कि गंगा जल का सैंपल लेने के लिए लखनऊ स्थिति भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान की तीन सदस्यीय टीम श्रृंगवेरपुर घाट पहुंची. साथ में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भी टीम थी. नदी किनारे जहां पर शव दफनाए गए हैं, उसी तरफ से उन्होंने से गंगा जल के सैंपल लिए.

Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark