लखनऊ। राजधानी लखनऊ बेलगाम वाहनों का कहर जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। महानगर थाना क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार से आ रहे फार्च्यूनर चालक ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी। आमने-सामने की हुई भिड़ंत में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। स्कूली वैन में सवार दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि सात छात्राएं बाल-बाल बच गईं।
दो छात्राओं को लगी गंभीर चोट
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को एक निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक स्कूली वैन में कुल नौ बच्चे सवार थे। जिसमें 15 वर्षीय व 13 वर्षीय छात्राओं को गंभीर चोटें आई है। पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि बाकी बच्चों को उनके घर वाले ले गए।
READ MORE: 75 का दूल्हा, 35 की दुल्हन और… सुहागरात मानने के बाद बुजुर्ग की चली गई थी जान, चौंका देगी मौत के पीछे की वजह
दहशत में छात्र-छात्राएं
बताया जा रहा है कि जैसे ही फार्च्यूनर और स्कूली वैन में टक्कर हुई तो वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई और बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी। बच्चों की दहशत भरी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में बच्चों को वैन से बाहर निकला।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें