लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को सुल्तानपुर रोड से जुड़ने वाला राजमार्ग आए दिन खूनी हो रहा है। हादसों की वजह जहां-तहां डिवाइडर और कट हादसे का सबब बन रहे हैं। गोसाईगंज क्षेत्र में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।

बाइक सवार युवकों की मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ उड़ गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

READ MORE: नहीं रहा नीतीश कटारा हत्याकांड का गुनहगार, सड़क हादसे में सुखदेव पहलवान की मौत, 20 साल बाद जेल से हुआ था रिहा

कार ने बाइक को मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि गोसाईगंज क्षेत्र स्थित सिठौली कलॉ गांव निवासी 42 वर्षीय शिवराज व 40 वर्षीय मनोज कुमार बुधवार रात मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे कि जैसे ही वह कबीरपुर कट के पास जैसे ही पहुंचे थे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ की ओर जा रही कार नंबर यूपी 32 ई यू 9389 के चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक के के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में शिवराज व मनोज कुमार की कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।