प्रयागराज. पीसीएस ‘प्री’, आरओ और एआरओ की परीक्षा 2 दिन में कराए जाने के विरोध में छात्र लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि एक शिफ्ट में एग्जाम कराए जाएं. बुधवार को आयोग के बाहर एक छात्र का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. दरअसल, जिस पोस्टर को लेकर छात्र विरोध जता रहा था, उसमें ऐसे नारे लिखे हुए जो अब खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

छात्र ने पोस्टर में लिखा- भाई का, दोस्त का, गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड का एक ही नारा, एक ही मांग. One Day-One Shift Exam. न बटेंगे न हटेंगे, नो नॉर्मलाइजेशन. यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि आज भी तीसरे दिन भी छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अपनी मांगे दोहराईं हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘जरा शर्म करिए मंत्री जी’…अपनी नाकामियों को छिपाने CM योगी के मिनिस्टर प्रदर्शनकारी छात्रों को बता रहे सपाई, जानिए OP राजभर ने क्या कहा?

इसे भी पढ़ें- ‘जब जाएगी भाजपा तब आएगी नौकरी’! अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला, जानिए छात्रों के प्रदर्शन को लेकर ऐसा क्या कहा?

दरअसल, उनका कहना है कि दो अलग-अलग दिनों में परीक्षा करवाने की वजह से नॉर्मलाइजेशन लागू करना पड़ेगा. जिससे अंक कम होगा. परीक्षा एक ही पाली में कराई जाए. गौरतलब है कि प्रतियोगी सालों-सालों तक तैयारी करते हैं. लेकिन जब परीक्षा होती है तो पेपर लीक हो जाता है. ऐसे में प्रतियोगियों में निराशा है.