कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

जानकारी के अनुसार, रामकरण पटेल अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश पटेल के साथ तेरहवीं के भोज से लौट रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बचाने के लिए रामकरण की बेटियां अलका पटेल (24), प्रीति पटेल (27) और छोटा बेटा अनुराग मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीट दिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रामकरण को मृत घोषित कर दिया।

READ MORE: लखनऊ में बड़ा हादसा: मकान की छत से गिरकर महिला मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी फूलचंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 2 घंटे के भीतर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

READ MORE: योगी कैबिनेट की बैठक आज: संभल की न्यायिक रिपोर्ट पर होगी चर्चा, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

गिरफ्तार आरोपी

नामजद: मंगलदास पटेल पुत्र स्व. रामशरण, सुरेंद्र पटेल पुत्र मंगलदास (निवासी बेलवार)। संदिग्ध (परिजनों की शिनाख्त पर): प्रेमचंद्र पटेल, गोविंद पटेल, सोनू पटेल, सचिन पटेल, शिवम पटेल, जवाहर लाल पटेल।