कानपुर देहात. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक दिवसीय कानपुर देहात दौरे पर रहेंगे. दौरे के दौरान संजय सिंह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही जिला मुख्यालय माती में पत्रकार वार्ता करेंगे. संजय सिंह आम आदमी पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2022 चुनाव से पहले संजय सिंह यूपी में ‘आप’ को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें – पूर्व नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों ने BJP सरकार के खिलाफ लिखा खुला खत, कहा- कानून का खुले तौर पर हो रहा उल्लंघन

Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll