लखनऊ. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित ‘जल जीवन मिशन’ में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी सीबीआई जांच की मांग भी की है. इस पर जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह लिखा एक लाख, 20 हजार करोड़ की योजना में घोटाला है. पता नहीं ये फिगर कहा से आया.

डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक 15 हजार करोड़ का बुंदेलखंड क्षेत्र के डीपीआर बना. संजय सिंह ने कहा कि कंपनी कई जगह ब्लैकलिस्टेड है. जबकि जम्मू, हिमाचल जैसे जहां का भी उदाहरण दिया है, कहीं भी ब्लैकलिस्ट का आदेश नही है. झारखंड में भी इस कंपनी को सप्लाई का काम देने की अनुमति है. संजय सिंह ने 2013 का एक कागज दिखाकर पश्चिम बंगाल का उदाहरण दिया. जबकि पश्चिम बंगाल में ही बाद में एक और आदेश हुआ, जिसमें कहा गया कि पहला कागज भूलवश जारी हुआ था. मंत्री ने कहा कि उड़ीसा में भी इसी तरह पुराना कागज दिखाया गया, लेकिन बाद में कंपनी को अनुमति का जो आदेश था वो नहीं दिखाया. संजय सिंह ने सेना में भी कंपनी को प्रतिबंधित करने की बात कही है. जबकि सेना में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड ही नही है.

इसे भी पढ़ें – AAP सांसद संजय सिंह बोले- ‘जल जीवन मिशन’ में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला, हो CBI जांच

बता दें कि आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि जल जीवन मिशन के लिए कई करोड़ का बजट पारित किया गया, लेकिन वर्ष 2020-21 में कोई भी काम जमीन पर नहीं उतरा. उन्होंने दावा किया कि जो काम हो भी रहे हैं, उनमें करोड़ों रुपए की कमीशनबाजी और घोटालों की कलई खुलने लगी है. सिंह का आरोप है कि पूरी योजना में 30 से 40 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और मिशन से जुड़े सभी आला अफसरों ने मिलकर ना सिर्फ करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है बल्कि एक ऐसी कंपनी को करोड़ों का काम दिया जो कई राज्यों में ‘ब्लैक लिस्टेड’ की गई है.

Read more – Parliament Monsoon Session: Lok Sabha Adjourned Until Tuesday 11 am; Opposition Continues to Slam Govt