लखनऊ। मुंबई नगर निगम चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने ओवैसी की पार्टी (AIMIM) के प्रत्याशी को सरेआम खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये औरंगाबाद वाला बहुत बात करता है, अबे मैं उत्तर प्रदेश का हूं, पटक दूंगा तो बत्तीसी बाहर निकल जाएगी, पता नहीं चलेगा कहां चला गया।
लेकिन ये लोग वोट बांटते है
सपा नेता ने आगे कहा कि एक MP लेके दनदनाते रहते हो मेरे पास 37 MP है, 37… आजमी ने आगे कहा कि एक MP की पार्टी पूरे देश में जाकर इलेक्शन लड़ा रहा है। मेरी 37 MP की पार्टी नहीं लड़ाती इलेक्शन क्योंकि मेरी पार्टी वोटों का बटवांरा नहीं चाहती। ये पार्टी चाहती है कि फिरकापरस्ती खत्म हो जाए इसलिए वोट बंटना नहीं चाहिए लेकिन ये लोग वोट बांटते है।
READ MORE: ‘वे खुद सपा के संपर्क में…’, केशव प्रसाद के बयान पर सांसद वीरेंद्र सिंह का पलटवार, भगवान राम पर भी की टिप्पणी
सरकार पर बोला तीखा हमला
सपा नेता अबू आजम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “लाड़की बहन” का पैसा जनता से ही जमा किया हुआ पैसा है, जो वापस दिया जा रहा है। यह न किसी के बाप का है और न ही किसी ने अपने घर से लाया है। हमारा विरोध बहनों से नहीं, बल्कि उस सरकार से है जो सरकारी ख़ज़ाने का इस्तेमाल रिश्वत की तरह कर रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


